करनाल, हरियाणा के करनाल जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल करते हुये जिले के उन सभी परिवारों को श्दंगल फिल्म निशुल्क दिखाने का निर्णय लिया है जिसमें चार या इससे अधिक लड़कियां हैं। अतिरिक्त जिला उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले में ऐसे 924 परिवार चिन्हित किए है जिनमें चार या इससे अधिक लड़कियां हैं।
उन्होंने बताया कि श्दंगल फिल्म कुश्ती पर केंद्रित है और पहलवान गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह से इन दोनों महिला पहलवानों ने कड़ी मेहनत कर देश,प्रदेश और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
फिल्म में गीता और बबीता के पिता महावीर सिंह फोगाट के किरदार में यह दिखाया गया है कि किस तरह से उन्होंने अपनी बेटियों की परवरिश की तथा उन्होंने समाज की दकियानूसी सोच को दरकिनार कर कुश्ती जैसे खेल में अपनी बेटियों को विश्वस्तर पर पहुंचा दिया।