अब प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भी मिलेगी किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी प्रदान कर दी है।

अब प्रयागराज समेत आसपास के कई जनपदों के ऐसे मरीजों को लखनऊ या दिल्ली जाने की जरूरत नही पड़ेगी । पहले लोग किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लखनऊ के एसजीपीजीआई,केजीएमयू,आरएमएल और वाराणसी के बीएचयू जाते थे लेकिन अब प्रयागराज का एसआरएन हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश का पांचवां सरकारी अस्पताल होगा, जहां किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था होगी।

मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने बताया कि यह स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियों में मील का पत्थर है। 30 अगस्त को शासन की टीम ने एसआरएन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था ।संतोषजनक रिपोर्ट के बाद लखनऊ से अनुमति दी गई। यह मान्यता पांच साल के लिए वैध होगी। यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर व संसाधन भी उपलब्ध हैं।

इस अस्पताल में यूरोलाजी और नेफ्रोलाजी डिपार्टमेंट की ओपीडी प्रतिदिन चलती है। यहां यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रोफेसर डॉ. दिलीप चौरसिया, एसोसिएट प्रोफेसर व डॉ. दीपक गुप्ता हैं। इसके अलावा नेफ्रोलाजी डिपार्टमेंट में विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष मौर्य व डॉ. सौम्या हैं।

Related Articles

Back to top button