मुम्बई, योग गुरु बाबा रामदेव के प्रभाव से बालीवुड भी अछूता नही रहा. योग गुरु अब बालीवुड मे डेब्यू करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, बाबा की पहली फिल्म 18 अगस्त को रिलीज हो रही है.
योग गुरु बाबा रामदेव ‘ये है इंडिया’ मूवी मे नजर आयेंगे. डीएलबी बैनर तले आ रही फिल्म ‘ये है इंडिया’ 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में गेवी चहल और डायना उप्पल लीड रोल में हैं. फिल्म को लोम हर्ष ने डायरेक्ट किया है. बाबाजी इस फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं और इसके प्रमोशन में भी मदद करेंगे. साथ ही फिल्म के गाने ‘सैंया-सैंया’ में भी नजर आने वाले हैं.
बालीवुड मे डेब्यू करने पर बाबा रामदेव की अपनी अलग सोंच है. उनका कहना है कि जिस देश ने करोड़ों वर्ष पहले वेद की ऋचाएं खोजी थीं उस देश के प्रति एक गलत नजरिया दुनिया के कुछ लोगों ने रखा है कि भारत गड़रियों का देश है, सपेरों का देश है. भारत अब भी पाषाण युग में जी रहा है.
योग गुरु का कहना है कि लेकिन भारत अब बदल चुका है, आज भारत में पूरे विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता है.भारत के इस बदलते नजरिए को और भारत की इस बदलती हुई तस्वीर को ‘ये है इंडिया’ में दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए मैं इस अभियान से जुड़ा.