अब फेसबुक पर भी पा सकते है नौकरी, जानें कैसे?

 नई दिल्ली, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक लोगों के फायदा का एक नया फीचर लेकर आई है. इस नए फीचर से फेसबुक लोगों को रोजगार दिलाने में मदद करेगा.फेसबुक के एड किए इस नए फीचर से लोग जॉब सर्च कर सकेंगे और आवेदन भी कर सकेंगे. फिलहाल फेसबुक ने अमेरिका और कनाडा के बिजनेस हाउस को जॉब वैकेंसी पोस्ट करने की सुविधा दे दी है.
 नई दिल्ली, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक लोगों के फायदा का एक नया फीचर लेकर आई है. इस नए फीचर से फेसबुक लोगों को रोजगार दिलाने में मदद करेगा.फेसबुक के एड किए इस नए फीचर से लोग जॉब सर्च कर सकेंगे और आवेदन भी कर सकेंगे. फिलहाल फेसबुक ने अमेरिका और कनाडा के बिजनेस हाउस को जॉब वैकेंसी पोस्ट करने की सुविधा दे दी है.यूज़र अब फेसबुक के बिज़नेस पेज पर हेल्प वांटेंड पोस्ट के ज़रिए नौकरी के बारे में जान सकंगे। वहीं, मोबाइल ऐप्लिकेशन में नया ‘जॉब्स’ सेक्शन बुकमार्क में मौज़ूद रहेगा। कैलिफोर्निया आधारित इस इंटरनेट कंपनी ने कहा, “बिजनेस घराने और लोग नौकरी के लिए फेसबुक का इस्तेमाल पहले से करते रहे हैं। इसलिए हमने एक नया फ़ीचर रोलआउट किया है जिसकी मदद से नौकरी की जानकारी और आवेदन का काम सीधे फेसबुक पर किया जा सकेगा।”
अगर कंपनियां रिक्त पदों को फेसबुक पर प्रमोट करने के लिए पैसे देंगी, तो ये जानकारियां न्यूज़ फीड में भी उपलब्ध होंगी। इस सोशल मीडिया साइट के मुताबिक, “Apply Now” बटन पर क्लिक करने पर एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें उस शख्स के फेसबुक प्रोफाइल के आधार पर कई जानकारियां पहले से उपलब्ध होंगी। फेसबुक ने बताया है कि आवेदक फॉर्म को भेजने से पहले उसमें अपनी सुविधा के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं।
इसके बाद कंपनी के बिजनेस पेज पर नज़र रखने वाले प्रतिनिधि आवेदन की जांच कर सकेंगे। और अपनी पसंद के उम्मीदवार के साथ मैसेंजर टेक्स्ट कम्युनिकेशन सर्विस के ज़रिए जुड़ सकेंगे। फेसबुक ने बताया है कि उसने इस नए फ़ीचर की टेस्टिंग अमेरिका में की है। और इसे जल्द ही अन्य देशों में उपलब्ध कराया जाएगा।
 
				 
					




