अब बौद्ध सर्किट में शुरू होगी, हेलीकाप्टर सेवा

कुशीनगर, बौद्ध सर्किट में हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने को हरी झंडी मिल चुकी है। हेलीकाप्टर सेवा प्रदाता कंपनी पवन हंस को भारत विमानपत्तन प्राधिकरण ने एनओसी जारी कर दी है। अब पवन हंस ने स्थानीय प्रशासन से एनओसी लेने की प्रक्रिया शुरू की है। औपचारिकता पूरी होने के बाद हेलीकाप्टर सेवा शुरू हो जाएगी।
माना जा रहा है कि इसमे दो माह का समय लग सकता है। बौद्ध सर्किट के कुशीनगर, कपिलवस्तु, सारनाथ, बाराणसी व गोरखपुर पवन हंस की जद में हैं। बौद्ध सर्किट के यह सभी प्रमुख बौद्ध तीर्थस्थल विदेशी सैलानियों विशेषकर बौद्ध अनुयाइयों के आकर्षण के केंद्र हैं। कपिलवस्तु से सैलानियों को कार या बस द्वारा बुद्ध के जन्मस्थल लुंबनी (नेपाल) की यात्रा भी सुगम होगी। हेलीकाप्टर सेवा शुरू होने से बौद्ध सर्किट में सैलानियों की संख्या में वृद्धि होगी। इस सबंध में बौद्ध सर्किट के उप निदेशक पर्यटन आर के रावत ने बताया कि यूपी के सभी प्रमुख व महत्व के जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना है। प्रथम चरण में योजना बौद्ध सर्किट में लागू होने जा रही