अब मुलायम सिंह के रिश्तेदारों पर गिरी, योगी सरकार की गाज
February 2, 2018
लखनऊ, यूपी से समाजवादी पार्टी की सरकार क्या गई, समाजवादी पार्टी के संरक्षक और सांसद मुलायम सिंह यादव के बाद अब उनके रिश्तेदारों पर योगी सरकार की गाज गिर रही है।
यूपी से समाजवादी पार्टी की सरकार जाते ही सबसे पहले मुलायम सिंह यादव के इटावा स्थित आवास पर बिजली विभाग का छापा पड़ा। गलत मीटर लगा होने का आरोप लगाकर भारी जुर्माना ठोंका गया। फिर योगी सरकार की नजर उनके रिश्तेदारों पर टेढ़ी हो गई। शिवपाल यादव के दामाद आईएएस अजय यादव को महत्वहीन पोस्टिंग दे दी गई है। जबकि जिलाधिकारी के रूप मे अजय यादव का कार्यकाल शानदार रहा। अब योगी सरकार ने मुलायम सिंह यादव की समधन का तबादला कर दिया है।
मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव की सास और कैंट विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ीं अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट, लखनऊ विकास प्राधिकरण में उपसचिव हैं। वह एलडीए की काफी अनुभवी अधिकारी हैं। एलडीे की कई अहम योजनाओं का कार्य भी अंबी बिष्ट ने सफलतापूर्वक देखा है।
योगी सरकार के आते ही, सबसे पहले उपसचिव अंबी बिष्ट की जिम्मेदारियां बहुत कम कर दी गईं थी, अब उनका तबादला कर दिया गया है। अंबी बिष्ट का तबादला लखनऊ विकास प्राधिकरण से फर्रुखाबाद नगर पालिका में कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, वह पालिका सेवा की अधिकारी थीं, लेकिन विकास प्राधिकरण में तैनात थीं। कई सरकारें बदलीं लेकिन वह हमेशा एलडीए मे ही रहीं।