नई दिल्ली, वरिष्ठ नागरिकों को 1 अप्रैल 2017 से ऑनलाइन रियायती आरक्षित टिकट लेने पर अपने आधार कार्ड की जानकारी देना और सफर के दौरान पहचान के तौर पर उसे साथ रखना जरूरी होगा।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि पीआरएस और ऑनलाइन टिकट का जिम्मा संभालने वाले रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम आईआरसीटीसी को इस आशय का निर्देश दिया गया है कि वह अपनी वेबसाइट और आरक्षण कार्यालयों के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में आधार कार्ड की जानकारी लेने की कवायद शुरू कर दें। आगामी 1 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2017 तक वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में रियायती रेलवे टिकट आरक्षित करने के लिए रेलवे आधार कार्ड की जानकारी उन व्यक्तियों से ले सकता है जो स्वेच्छा से देना चाहेंगे पर जो रियायत नहीं लेना चाहेंगे उनके लिए आधार कार्ड का विकल्प खुला रहेगा।