Breaking News

अब व्हॉट्सऐप  की टक्कर पर मैसेजिंग सर्विस लाएगी पेटीएम,  होंगे ऐसे फीचर्स

नई दिल्ली, फेसबुक के व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए पेटीएम इस महीने के अंत तक मैसेजिंग सर्विस लांच करेगी। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी सॉफ्टबैंक से निवेश पाने वाली पेटीएम अपने प्लेटफार्म यानी ऐप में एक नया फीचर जोड़ेगी जिससे यूजर चैट करने के अलावा ऑडियो, पिक्चर और वीडियो शेयर कर सकेंगे।

संपर्क करने पर पेटीएम के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। एक सूत्र ने बताया कंपनी इस पर तीन महीने से काम कर रही है। रोचक बात यह है कि कंपनी यह सुविधा ऐसे समय में करने जा रही है जब व्हाट्सऐप डिजिटल भुगतान क्षेत्र में उतरने के लिए काम कर रही है।

व्हाट्सेएप के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं। फरवरी में 20 करोड़ से ज्यादा सक्रिय यूजर्स हैं जो महीने में कम से कम एक बार एक्टिव दिखाई देते हैं। वहीं, पूरी दुनिया में हर रोज तकरीबन एक अरब लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं।