Breaking News

अब शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, ‘जर्सी’ में फाइनल

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित है।शाहिद कपूर तेलुगू फिल्‍म ‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं। शाहिद ने फिल्‍म की तैयारियां शुरू कर दी है और क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले रहे है।

सुपर 30 फेम मृणाल ठाकुर फिल्‍म जर्सी में शाहिद के ऑपोजिट नजर आएंगी। गौतम तिन्नानुरी जिन्‍होंने जर्सी का निर्देशन किया था, हिंदी वर्जन का भी निर्देशन कर रहे हैं। फिल्‍म के लिए मृणाल उनकी पहली चॉइस थी। गौतम ने बताया, ‘जब शाहिद फिल्‍म से जुड़े, मेरे दिमाग में उनके ऑपोजिट ऐक्‍ट्रेस कास्‍ट करने के लिए मृणाल ही दिमाग में थी।

गौतम तिन्नानुरी ने कहा ,मुझे सुपर 30 में मृणाल की परफॉर्मेंस और उनका आत्‍मविश्‍वास पसंद आया। मुझे लगा कि जर्सी के लिए मृणाल पर्फेक्‍ट हैं और वह रोल के साथ पूरा न्‍याय करेंगी। मृणाल ने फिल्म में काम करले काे लेकर कहा, ‘मैं शाहिद के ऑपोजिट काम करने को लेकर बेहद एक्‍साइटेड हूं। जब मैंने ऑरिजनल फिल्‍म देखी तो इसकी इमोशनल जर्नी से काफी प्रभावित हुई। ‘जर्सी’ की हिंदी रीमेक अगले साल 28 अगस्‍त को रिलीज होगी।