अब स्कूल मे भी नही है बच्चे सुरक्षित,जानिए रायन स्कूल में क्यों मारा गया मासूम?

गुड़गांव, गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या के बाद आज दूसरे दिन भी गुस्साए अभिभावकों का प्रदर्शन जारी है. अभिभावकों के गुस्से को देखते हुए प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. मगर वह लोग स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
जन पहल रेडियो की, 52 एपिसोड की, रेडियो मैगजीन का हुआ विमोचन
डोकलाम में भारत को मिली सफलता, दोनों देश सेनायें हटाने को हुये राजी
आरोपी ने अपना अपराध कुबूल करते हुए बताया कि वह चाकू साफ करने के लिए टॉयलेट गया था. वहां उसने बच्चे को देखा तो उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. बच्चा डरकर चिल्लाने लगा तो उसने चाकू से उसका गला रेत दिया और उसे वहीं छोड़कर वहां से भाग गया.
11 डीएम सहित, 36 आईएएस के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट
जेएनयू छात्र संघ चुनाव- प्रचार प्रसार खत्म, आज वोटिंग, लड़कियों का दबदबा
कंडक्टर ने कहा, “मैं चाकू साफ करने टॉयलेट गया था. बच्चे को देखा तो बुद्धि भ्रष्ट हो गई. मुझे अफसोस है. मैं हर सजा के लिए तैयार हूं.”
स्कूल परिसर में बच्चे की हत्या के बाद स्कूल प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है. वहां पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स में अपनी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल हैं. वे घबराए हुए हैं कि इतनी बड़ी घटना के बाद वे कैसे अपने बच्चों को स्कूल जाने दे सकते हैं.