नई दिल्ली, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी होंगे। हालांकि, 100 रुपये के पुराने नोट पहले की तरह चलते रहेंगे। आरबीआई के मुताबकि, 100 रुपये के नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में छापे जाएंगे।
इसमें दोनों नंबर पैनलों पर कोई इनसेट अक्षर नहीं होगा और वर्तमान गवर्नर उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इसके पिछले भाग पर मुद्रण वर्ष 2016 लिखा होगा। बाकी सब महात्मा गांधी सीरीज-2005 के जैसे ही होंगे। बैंक ने यह जानकारी नहीं दी कि ये नोट कितनी संख्या में जारी किए जाएंगे। इससे पहले आरबीआई ने 50 और 20 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा कर चुका है। नोटबंदी के बाद से लगातार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कोई ना कोई नये फैसले लिए जा रहे हैं।