अभिनेता कमल हासन ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

चेन्नई,  अभिनेता-नेता और मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने लोकसभा चुनावों के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।इन उम्मीदवारों में एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारीए एक सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीशए व्यवसायी और अन्य लोग शामिल हैं। कमल हासन ने सूची जारी करते हुये पत्रकारों से कहा कि उम्मीदवारों का चयन सावधानीपूर्वक किया गया है।

पार्टी ने तिरुवल्लुर ;आर से डॉ एम0 लोगरांगन ;आस्ट्रेलियाद्ध, चेन्नई नार्थ से सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ए0 जी0 मौर्य, चेन्नई सेंट्रल की सीट से श्रीमती कमीला नासिर को खड़ा किया गया है। चेन्नई सेंट्रल सीट से श्रीमती नासिर का सामना पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन ;द्रमुक और पीएमके उम्मीदवार प्रो0 सैम पाॅल से होगा।

उम्मीदवारों की सूची में इंजीनियरिंग स्नातक, व्यवसायी, अधिवक्ता, एमबीए और एमडी डिग्री धारक से लेकर सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश के गुरुविअह तक शामिल हैं। कमल हासन ने कहा कि उम्मीदवारों की दूसरी सूची 24 मार्च को जारी की जाएगी। इस दौरान विधानसभा उपचुनाव वाले 18 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम और पार्टी का घोषणपत्र जारी किये जाएंगे।

Related Articles

Back to top button