अभिनेता दीपक तिजोरी पर पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

मुंबई, अभिनेता-निर्माता-निर्देशक दीपक तिजोरी की शादीशुदा जिंदगी में एक और विवाद जुड़ गया है। उनकी पत्नी शिवानी ने दीपक तिजोरी के खिलाफ बोरीवली पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। शिवानी ने दीपक से तलाक का मामला पहले ही दर्ज किया हुआ है।

इस तलाक के मामले का सबसे दिलचस्प पहलू ये है कि दीपक से शादी करने से पहले शिवानी ने अपने पहले पति से औपचारिक रूप से तलाक नहीं लिया था। दीपक तिजोरी के वकील ने अदालत में इस आधार पर दीपक की शादी को अवैध बताते हुए तलाक के मुद्दे को आधारहीन बताया था। अदालत ने इस मामले में अभी कोई फैसला नहीं किया है।

इससे पहले सुना गया कि आपसी विवाद और कलह बढ़ जाने के बाद शिवानी ने दीपक को गोरेगांव स्थित घर में घुसने पर रोक लगा दी थी। शिवानी इस आधार पर दीपक से तलाक मांग रही हैं कि उनके किसी और महिला के साथ संबंध हैं, जबकि दीपक इससे इनकार करते आए हैं। दीपक और शिवानी की 20 साल की बेटी समारा हैं, जो हाल ही में एक फिल्म में काम कर चुकी हैं। शिवानी ने तलाक के साथ अपने और बेटी के लिए दीपक से हर्जाने में बड़ी रकम की भी मांग की है।

Related Articles

Back to top button