अभिनेत्री पायल रोहतगी को गिरफ्तार किया गया,जानें एक्ट्रेस पर क्या हैं आरोप

अहमदाबाद,  आये दिन विवादों में रहने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी को उनके गृह नगर गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने आज बताया कि यहां सैटेलाइट इलाक़े में सुंदरवन अपार्टमेंट में अपने माता-पिता के साथ रहनेवाली पायल (37) के ख़िलाफ़ सोसायटी के पदाधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आरोप है कि पायल ने हाल में सोसायटी की एक बैठक में इसके पदाधिकारियों से अभद्र बर्ताव किया और सोसायटी के अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी थी।

आरोप है कि इस सम्बंध में उन्होंने सोशल मीडिया में भी अभद्र मैसेज अपलोड किए। पहले भी विवादों में रह चुकी इस अभिनेत्री ने यह आरोप भी लगाया था कि सोसायटी ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से बनी है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है।

ज्ञातव्य है कि अपने संदेशों की कथित उग्र शैली के कारण पूर्व में सुर्ख़ियो में रही पायल का अकाउंट ट्वीटर ने ब्लाक कर दिया था। उनके विरुद्ध राजस्थान और कुछ अन्य स्थानों पर भी मामले दर्ज हैं। राजस्थान पुलिस ने पूर्व में उन्हें गिरफ़्तार भी किया था।

Related Articles

Back to top button