अभिनेत्री प्रीति जिंटा को न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक से ऋण माफी मिली

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक से ऋण माफी मिली है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईओडब्ल्यू बैंक के पूर्व अध्यक्ष हिरेन भानु पर रिश्वत के बदले ऋण स्वीकृत करने के आरोप की जांच कर रही है। न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक (एनआईसीबी) धोखाधड़ी मामले में बैंक से धन की कथित हेराफेरी शामिल है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला कि अभिनेत्री को अपने ऋण पर छूट से लाभ हुआ है।

उन्होंने बताया कि 07 जनवरी-2011 को प्रीति जिंटा को 18 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया था। इकतीस मार्च-2013 को ऋण को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित कर दिया गया। बाद में यह राशि 10.74 करोड़ रुपये तय की गयी और उन्हें 1.55 करोड़ रुपये की छूट दी गयी। यह राशि पांच अप्रैल, 2014 को चुकाई गयी।

Related Articles

Back to top button