Breaking News

अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा,वो हर किरदार को डूबकर तो करती हैं लेकिन….

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि वह फिल्मों में हर किरदार को डूबकर तो करती हैं लेकिन कभी भी उसके साथ अटैच नहीं होती है।

राधिका फिल्‍मों में बोल्‍ड किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा इन्‍हें अलग- अलग तरह की फिल्‍मों में काम करने के लिए भी जाना जाता है। फिल्‍मों में किसी किरदार को निभाना जितना मुश्किल होता है उतना ही मुश्किल होता है उससे बाहर निकलना। राधिका का कहना है कि वह हर किरदार को डूबकर तो करती हैं लेकिन कभी भी उसके साथ अटैच नहीं होती।

राधिका ने कहा कि हर किरदार के लिए अलग-अलग तरह की मेहनत करने की आवश्‍यकता होती है। किसी के लिए कुछ ज्‍यादा रिसर्च करनी होती है तो किसी में ज्‍यादा प्रैक्टिस करनी होती है। यानी कि हर बार अलग तरह की तैयारी करनी पड़ती है। उन्‍होंने कहा कि वह उनमें से नहीं हैं जो अपने किरदार के साथ अटैच हो जाते हैं। बल्कि शूटिंग खत्‍म होते ही वह खुद को उस रोल से बड़ी आसानी से डिटैच कर लेती हैं।