नई दिल्ली, धर्मेंद्र पिछले 50 वर्षो से मनोरंजन जगत का हिस्सा हैं, लेकिन वह खुद को नवागंतुक ही मानते हैं। वरिष्ठ अभिनेता ने कहा कि उन्हें अभी भी मीलों का सफर तय करना है और काफी कुछ सीखना है। पहली अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म ड्रीम कैचर पर काम कर रहे 81 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह खुद को काम में मग्न करना चाहते हैं।
धर्मेंद्र ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, मुझे लगता है कि मैं अब भी नवांगतुक हूं। मैं अब भी सीख रहा हूं। सीखने से कुछ भी हासिल कर सकते हैं। अगर मैं कहूं कि मैंने बहुत कुछ सीखा है तो मैं उत्साह खो दूंगा। उन्होंने कहा, मैं काम करना चाहता हूं। काम मेरे लिए पूजा है चाहें फिल्म हो या खेत। अपने अच्छे स्वास्थ्य के रहस्य का खुलासा करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, मैं नियमित रूप से व्यायाम करता हूं। मेरी आत्मा शुद्ध है और यह मुझे बताती है कि मैं कहां गलत हूं। मेरी जड़ें अभी भी मेरे गांव से जुड़ी हैं।