वाराणसी, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डा. महेन्द्र पाण्डेय ने आज सूबे की अखिेलेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला। जेल में बंद सपा नेता अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा की हत्या मामले में गिरफ्तारी और सपा से टिकट दिए जाने को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की सपा सरकार हमेशा से अपराधियों को संरक्षण देती रही है और अब उसका यह दोहरा चरित्र दिखा रहा है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में रोज गुंडों की भर्ती हो रही है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला के विवादित बयान पर उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि भारत की संसद ने एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास करके कहा था कि हम पीओके लेकर रहेंगे और यह भारत का अभिन्न अंग है। उस समय फारूख जम्मू-कश्मीर की सरकार में मंत्री थे। इसलिए उन्हें ऐसा बयान देकर संसद से पारित इस प्रस्ताव का असम्मान नहीं करना चाहिए। नोट बंदी पर विपक्ष के हमले पर केन्द्रीय मंत्री पांडेय ने कहा कि आम जनता इसका समर्थन कर रही है। हालांकि कुछ लोगों को निजी तौर पर तकलीफ हो रही है जिस पर मुझे कोई टिप्पणी नही करनी।