श्रीनगर, जम्मू- कश्मीर में श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने के तीसरे दिन रविवार को 6619 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था भगवती नगर आधार शिविर से बालटाल और पहलगाम मार्गों से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह लगभग 6619 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था 319 वाहनों से पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। पहलगाम के लिए 3838 और बालटाल के लिए 2781 तीर्थयात्री रवाना हुए।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 52 दिवसीय श्री अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 28 जून को भगवती नगर यात्री निवास बेस कैंप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। पिछले साल लगभग 4.5 लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किए थे। इस साल यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।