अमरनाथ यात्रा के लिए के लिए पंजीकरण आज से शुरू

babaनई दिल्ली,  इस वर्ष 29 जून से 7 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 1 मार्च से शुरू हो जाएगा। यात्रा का संचालन करने वाले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने की विधिवत घोषणा कर दी है। पंजीकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। पंजीकरण सभी बैंक शाखाओं पर 1 मार्च से शुरू होगा।

एक यात्रा परमिट से केवल एक यात्री अमरनाथ यात्रा पर जा सकेगा। बैंक शाखाओं को रूट के हिसाब से हर रोज के लिए परमिट जारी करने का कोटा दिया गया है। यात्रा के लिए 13 वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा 6 सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला को परमिट नहीं दिया जाएगा। यात्रियों को आवेदन के साथ अधिकृत डाक्टरों और संस्थानों से हासिल अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना होगा। इनकी जानकारी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र का प्रारूप बैंक शाखाओं से मिलेगा।

Related Articles

Back to top button