Breaking News

अमर सिंह का नही हुआ सपा से मोह भंग, पार्टी की भलाई के लिये दी मुफ्त की सलाह

लखनऊ, समाजवादी पार्टी से निष्कासित होने के बाद भी राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का अभी पार्टी से मोह भंग नहीं हुआ है। वह अभी भी समाजवादी पार्टी की भलाई के लिये मुफ्त की खास सलाह दे रहें है।

ओबीसी आयोग से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर, सरकार की हुई किरकिरी

राजा भैय्या की योगी सरकार से नजदीकियां बढ़ते ही, नन्हे यादव के परिवार पर हुआ हमला

अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के बिना समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधेरे में है। समाजवादी पार्टी काफी खतरे में है। उन्होने कहा कि लोग कह रहे है कि समाजवादी पार्टी अब पहले जैसी नहीं रही इसी कारण धीरे-धीरे नेता उससे दूर हो रहे है। अमर सिंह ने आगाह किया कि अभी करीब आधा दर्जन और लोग पार्टी को छोडऩे की लाइन में हैं।

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी को आगे ले जाने की ताकत सिर्फ मुलायम सिंह में ही है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनी है तो उसके लिए मैंने और मुलायम सिंह ने बहुत मेहनत की थी। अमर सिंह ने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव भी अखिलेश के खिलाफ थे, मैंने ही उसकी शादी में मदद की। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को सत्ता भी दी गयी मगर वो उसको ठीक से नहीं संभाल सके थे। मजबूत शासन मिलने के बाद भी उन्होंने गंवा दिया। अब पार्टी बेहद खतरे में है।

भोजन को जाति से जोड़कर, भाजपा अपनी घटिया मानसिकता दिखा रही-अखिलेश यादव

शरद यादव को है, महागठबंधन टूटने का अफसोस

समाजवादी पार्टी के दो विधान परिषद सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में जाने को अमर सिंह सपा के लिए खतरे की घंटी मान रहे हैं। अमर सिंह की राय है कि अगर पार्टी की कमान एक बार फिर से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) संभाल लें तो फिर बात कुछ बन सकती है।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को, संवैधानिक दर्जा देने वाला विधेयक, राज्यसभा से पारित

मेरी बीजेपी मे जाने की खबर प्रायोजित, परिवार को एक करने मे लगा हूं-शिवपाल यादव

अमित शाह का ”मिशन यादव”, बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर भोजन कर हुआ शुरू