अमायरा दस्तूर ने कहा शुरुआत में दक्षिणी सिनेमा में असहज थी

 

नई दिल्ली,  अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का कहना है कि दक्षिणी सिनेमा में अपने शुरुआती दिनों में वह खुद को सहज महसूस नहीं कर रही थीं। अमायरा ने 2013 में फिल्म इसाक से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और 2015 में वह फिल्म अनेगन से दक्षिणी फिल्म उद्योग का हिस्सा बनीं। बॉलीवुड और दक्षिणी सिनेमा में फर्क को लेकर अमायरा ने कहा, दोनों में केवल भाषा का अंतर है।

जब मैंने  अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस कर रही थी, क्योंकि फिल्म से जुड़े सभी लोग तमिल थे इसलिए वे मुख्य तौर पर तमिल में ही बात कर रहे थे और मुझे उसमें एक भी शब्द समझ नहीं आ रहा था। अभिनेत्री ने कहा, लेकिन धीरे-धीरे वे मुझसे सहज हो गए और उन्होंने मुझे अपनी बातचीत में शामिल किया, जिससे मैं भी सहज महसूस करने लगी।

Related Articles

Back to top button