लखनऊ, आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने गुरुवार को पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सरकारी सुरक्षा वापस लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें इसकी जरुरत नही हैं, वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं।
मुलायम सिंह यादव द्वारा धमकी मिलने के बाद आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने सुरक्षा की मांग की थी। प्रदेश सरकार से सुरक्षा न मिलने पर उन्होंने भारत सरकार से सुरक्षा की मांग की थी, जिस पर गृह मंत्रालय ने यूपी के मुख्य सचिव को अमिताभ और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे। इस आदेश के पालन में उन्हें दो सुरक्षाकर्मी दिए गए थे। गुरुवार को अमिताभ ने डीजीपी जावीद अहमद को पत्र लिख कर कहा है कि अब बदली हुई स्थिति में उन्हें सुरक्षा की जरुरत नहीं है और वे अकारण सुरक्षाकर्मी नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने सुरक्षा वापस कर दी हैं।