अमिताभ ने कहा ,अभी तक खुद को पर्दे पर देखना, मेरे लिए सौभाग्य की बात

मुंबई,  मेगास्टार अमिताभ बच्चन 74 साल के होने के बावजूद रुपहले पर्दे पर सक्रिय हैं। अमिताभ का कहना है कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें अभी तक काम मिल रहे हैं। अमिताभ फिलहाल 102 नॉट आउट की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के 102 वर्षीय पिता का किरदार निभा रहे हैं।

अमिताभ ने  ट्विटर पर हालिया फिल्मों में निभाए अपने किरदारों का एक कोलाज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, अब तक खुद को पर्दे पर काम करता देख पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात। शमिताभ, पीकू, वजीर, टीई3एन, पिंक, सरकार 3 और 102 नॉट आउट। 102 नॉट आउट फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button