अमिताभ बच्चन की इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक में नजर आने वाले थे सलमान खान…

मुंबई ,बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सत्ते पे सत्ता के रीमेक में काम करने वाले थे लेकिन बात नही बन सकी। अस्सी के दशक में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनने जा रहा है।

फिल्म लीड एक्‍टर्स को लेकर भी काफी चर्चा में है। यह फिल्म फराह खान के निर्देशन में बन रही है। फिल्‍म के लीड एक्‍टर के तौर पर ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ का नाम चर्चा में है। बताया जा रहा है कि इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन का किरदार पहले सलमान खान निभाने वाले थे।

बताया जा रहा है कि सत्ते पे सत्ता फिल्म का रीमेक सोहेल खान, सलमान खान के साथ बनाने वाले थे लेकिन सलमान की ओर से डेट्स नहीं मिलने के कारण फिल्‍म की यह योजना पूरी नही हुयी। कुछ सालों पहले सोहेल इस फिल्‍म के राइट्स पाने के इच्‍छुक थे। सोहेल चाहते थे कि रीमेक में सलमान, अमिताभ बच्‍चन का किरदार निभाएं लेकिन 2019 तक सोहेल के पास सलमान की ओर से डेट्स नहीं मिलने के कारण इस योजना को छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button