मुंबई, मध्य रेलवे ने सुरक्षित ट्रेन यात्रा का संदेश प्रसारित करने की जिम्मेदारी बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को सौंपी है। मध्य रेलवे ने एक छोटा वीडियो मैसेज जारी किया जिसमें बच्चन ने यात्रियों से सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने,पटरियों को पार नहीं करने तथा फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करने का लोगों से अनुरोध किया।
उन्होंने यात्रियों को एक संदेश में कहा, ‘‘जीवन हमेशा आपको लाइफलाइन नहीं देती।’’ दो मिनट लंबा यह संदेश यहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस इमारत में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी के शर्मा तथा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में जारी किया गया।