Breaking News

अमित शाह और स्मृति ईरानी ने राज्यसभा सांसद के तौर पर ली शपथ

नई दिल्ली,अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। अमित शाह पहली बार राज्यसभा के सांसद बने हैं। दोनों को सभापति वेंकैया नायडू ने शपथ दिलाई है। वहीं, स्मृति ईरानी संस्कृ में शपथ ली। दोनों गुजरात से राज्यसभा चुनाव जीतकर आए हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सांसद बनने से पहले गुजरात विधानसभा में पांच बार विधायक रह चुके हैं।

अमित शाह इससे पहले गुजरात विधानसभा के पांच बार विधायक रहे हैं।  राज्यसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है और शाह की एंट्री को सदन में बीजेपी का मनोबल बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है।   अमित शाह के अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल भी गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।