अमित शाह कहते हैं जमीन नहीं, नीतीश कहते हैं समुद्र नहीं, कांग्रेस बोली: ‘फिर विकास कौन करेगा’

पटना, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा है कि अगर महागठबंधन को मौका मिला तो वह यह साबित करेगी कि भूमि से घीरे राज्य में भी तीव्र विकास किया जा सकता है।

राजधानी पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस सांसद श्री हुसैन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों बिहार की समस्याओं को बहाने के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ‘अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन नहीं है इसलिये उद्योग नहीं लग पा रहे हैं और नीतीश कुमार कहते हैं कि समुद्र नहीं है इसलिये तरक्की नहीं हो पा रही, लेकिन हम दिखाएंगे कि अगर नीयत हो तो बिना समुद्र के भी प्रगति की राह बनाई जा सकती है।‘

कांग्रेस सांसद श्री हुसैन ने दावा किया कि हमारी पार्टी ने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में सारे चुनावी वादे पूरे किये हैं और बिहार में भी सरकार बनते ही हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा निभाया जायेगा।

उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिये बिना कहा कि, ‘ये सबसे बड़े घुसपैठिये हैं। बीस सालों से राज्य में इनकी सरकार है, लेकिन अपनी उपलब्धियों पर बात करने की बजाय जनता को भटकाने का काम कर रहे हैं। इन नेताओं ने राजनीतिक बहस का स्तर गिरा दिया है।‘

कांग्रेस सांसद श्री हुसैन ने सवाल उठाया कि अगर बिहार में विकास हुआ है तो पलायन क्यों जारी है। अगर प्रदेश में उद्योग लगे होते, नौकरियां दी गई होतीं, तो डेढ़ करोड़ बिहारियों को दूसरे राज्यों में काम करने नहीं जाना पड़ता।

उन्होंने दावा किया कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी और 2029 में इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता संभालेगा।

इस अवसर पर सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। राजग के 20 साल के शासन ने बिहार को बदहाल कर दिया है। उद्योग नहीं लगे, बेरोजगारी बढ़ी है और पलायन जारी है। इस बार महागठबंधन की जीत बड़े अंतर से तय है।

Related Articles

Back to top button