कोलकाता, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सत्तारूढ़ पार्टी की नक्सल विरोधी रणनीति पर सवाल खड़े करने को लेकर कांग्रेस की निंदा की है और कहा है कि नक्सली हिंसा कांग्रेस के शासन में शुरू हुई थी।
इस सवाल पर कि क्या यह विचार गलत साबित हुआ है कि नोटबंदी नक्सलवाद को खत्म कर देगी? शाह ने कोलकाता में मीडिया से कहा, नहीं, एक घटना इसका फैसला नहीं कर सकती कि यह सफल हुआ है या असफल। कुल मिलाकर भाजपा के शासन में नक्सलवाद कम हुआ है और उनका हौसला कम हुआ है। शाह ने कहा, आप एक घटना के आधार पर इतने पुराने आंदोलन के बारे में निष्कर्ष नहीं निकाल सकते।
शाह ने कहा, जिनके शासन में नक्सलवाद शुरू हुआ, वे हम पर आरोप लगा रहे हैं। नक्सलवाद किसके शासन में बढ़ा? यह कांग्रेस के शासन में बढ़ा और वे हम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, सुना था कि नोटबंदी नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार की रणनीति है। उम्मीद करता हूं कि संशोधित रणनीति का थोड़ा ज्यादा उद्देश्य हो और उसका असर हो।