Breaking News

अमित शाह ने भारतीय बीज सहकारी समिति को दिए नए लक्ष्य

नयी दिल्ली, केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को यहां दिल्ली में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (सीबीएसएसएल) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सीबीएसएसएल के समक्ष वर्ष 2025-26 में और 20,000 समितियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा।

अमित शाह ने कहा कि सीबीएसएसएल को बीज उत्पादन के लिए पानी और कीटनाशक के उपयोग को कम करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंपनी को इस तरह काम करना चाहिए कि छोटे किसानों की उपज उच्चतम हो। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी सहकारी संस्थाओं को किसानों को प्रमाणित बीज से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

सहकारिता मंत्री ने बीज उत्पादन बढ़ाने से संबंधित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए 10 साल का रोडमैप बनाने और उसकी निरंतर समीक्षा करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रयास में पारंपरिक ‘मीठे’ या लुप्तप्राय बीजों के संवर्धन व संरक्षण के साथ-साथ पोषक तत्वों को कम किए बिना दलहन और तिलहन के बीजों का उत्पादन बढ़ाने की प्राथमिकता रहे।