अमित शाह, राजनाथ सिंह असम में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

गुवाहाटी,गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

श्री शाह असम के मार्गरीटा में अपराह्न 12:30 बजे और नाजिरा में दो बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।

श्री सिंह के ट्वीट के अनुसार, रक्षा मंत्री आज असम में बिश्वनाथ में 12:25 बजे रैली को, गोहपुर में 01:40 बजे एक जनसभा तथा दरगांव में 15:05 बजे सार्वजनिक सभी को संबोधित करेंगे।

श्री सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा असम विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के 40-स्टार प्रचारक हैं।

असम विधानसभा की 126 सीटों पर 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को मतदान होना है। मतगणना दो मई को होगी।

भाजपा ने यहां होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की घोषण की है जिनमें 11 नये चेहरे है।

Related Articles

Back to top button