अहमदाबाद,अमूल लाएगी घी की नयी पैकिंग जिसकी कोई नकल नहीं कर सकेगा। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड ;अमूल डेयरीद्ध के प्रबंध निदेशक आरण् एसण् सोढी ने यूनीवार्ता को मंगलवार को बताया कि एक महीने में अमूल घी की ऐसी पैकिंग बनाने जा रहे हैं जिसकी कोई नकल न कर सके।
इसी बीचए एसीपी बी वी गोहिल ने बताया कि गुजरात में अहमदाबाद शहर के मेघाणीनगर क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। खुफिया सूचना के आधार पर चमनपुरा चकला के पास सुमेल.5 बिजनेस पार्कए ब्लॉक हाउस नंण् बी 55 पर सोमवार देर रात छापा मारा गयाए जहां से नकली घी को ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैकिंग कर बेचा जाता था।
इस दौरान वहां के बंद गोदाम से नकली घी बनाने के मशीनए अमूलए सागर घी के पाउचए 150 किलोग्राम संदिग्ध नकली घीए केमिकलए पामोलीन और वनस्पति घी तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। पकड़ा गया घी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। पुलिस ने मामला दर्ज करके मौके से फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।