नई दिल्ली, रूस के समर्थन से चार साल बाद खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का गढ़ बने अलेप्पो पर सीरियाई सेना के दोबारा नियंत्रण के बाद भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे अमेरिका के लिए एक झटका करार देते हुए कहा कि उसे अपनी ताकत के लिए भारत की मदद की जरूरत है।
स्वामी का यह बयान सरकार के सहयोगियों को परेशान कर सकता है। हालांकि, भाजपा के राज्यसभा के सांसद के लिए इस तरह का बयान कोई नया नहीं है। संघर्षरत सीरिया में भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार लगातार वहां की बशर-अल-असद सरकार को अपना समर्थन करती आयी है। ऐसे समय में जब रूस और पाकिस्तान एक दूसरे के नजदीक आ रहा है, स्वामी का ताजा बयान सीरिया छिड़ी संघर्ष को लेकर केन्द्र की बदली नीति के तौर पर भी देखा जा सकता है। रूस और ईरान लगातार सीरिया की सरकार को समर्थन करता रहा है जबकि उसके विद्रोही गुट को तुर्की, सउदी अरबिया, कतर और कुछ पश्चिमी राज्यों का समर्थन मिला हुआ है।