अमेरिका ने नई नीति के तहत कश्मीर के दो खिलाड़ियों का वीजा रोका

visaश्रीनगर, कश्मीर के दो खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने अपनी मौजूदा नीति के चलते उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया। न्यूयॉर्क के सारनक लेक गांव के मेयर क्लाइड रेबिड्यू ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, अमेरिका की मौजूदा नीति के चलते भारतीय स्नोशूअर्स को वीजा देने से मना कर दिया गया। यह कश्मीर से हमारे अच्छे मित्र आबिद खान की ओर से कुछ मिनट पहले फेसबुक मैसेज में बताया गया। इससे पहले खबर आई थी कि कश्मीर के एक खिलाड़ी तनवीर हुसैन को वीजा नहीं दिया गया है।

कश्मीर के जिन दो खिलाड़ियों को वीजा देने से मना किया गया है, उनके नाम आबिद खान और तनवीर हुसैन हैं। ये दोनों 24-25 फरवरी को न्यूयॉर्क में 2017 की वर्ल्ड स्नोशू चैंपियनशिप में भाग लेने वाले थे। हालांकि, इस बारे में फिलहाल अमेरिकी दूतावास अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। उनसे इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए संपर्क किया गया था। खान ने वीजा नहीं मिलने के बारे में फेसबुक पर चर्चा के दौरान रेबिड्यू को बताया।

उन्होंने मेयर को लिखा, माफ कीजिएगा सर, वीजा देने से इनकार कर दिया गया। खान ने दावा किया कि दोनों खिलाड़ियों के पास सभी कागजात दुरुस्त थे। उन्होंने बताया, नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की महिला अधिकारी सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद दूसरे कमरे में गईं। लौटने पर उन्होंने कहा कि माफ कीजिएगा, हमारी मौजूदा नीति के मुताबिक हम आपको वीजा नहीं दे सकते।

हालांकि ट्रंप सरकार द्वारा चुनिंदा मुस्लिम देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पर रोक लगाने के बाद नई दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस निर्णय का भारतीय नागरिकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष प्रस्ताव पर साइन कर सीरिया, इराक, ईरान, यमन, लीबिया, सोमालिया और सूडान के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी है। अमेरिका द्वारा दो भारतीय खिलाड़ियों को भी वीजा न दिए जाने के पीछे इस फैसले को ही वजह माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button