मॉस्को ,स्पूतनिक अमेरिका सीरिया में यूफ्रेटस के पूर्वी इलाके में बम हमलों में सफेद फॉस्फोरस युक्त बमोें के इस्तेमाल से लगातार इन्कार कर रहा है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने बुधवार को एक रिपोर्ट में बताया कि अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेनाअों के हवाई हमले में सीरिया के डिर एज.जोर प्रांत के हाजिन शहर में नागरिकों के मारे जाने की जानकारी मिली है।
सीरियाई मीडिया के अनुसार गठबंधन के हवाई हमलों में एक बार फिर सफेद फॉस्फेरस का इस्तेमाल किया गया। सुश्री जाखारोवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा अमेरिका लगातार इससे इन्कार कर रहा है । उन्होंने कहा कि रूस हमेशा अमेरिका और उसके सहयोगियों के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का विरोध जारी रखेगा।