Breaking News

अमेरिका ने वीजा देने में, पाकिस्तानियों के लिये की कमी, पर भारतीयों के लिये बढ़ोतरी

इस्लामाबाद,  ट्रंप प्रशासन के तहत पाकिस्तानियों को अमेरिकी वीजा में 40 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा छह देशों पर लगाए गए संशोधित यात्रा प्रतिबंध की सूची में पाकिस्तान शामिल नहीं है। वहीं भारतीयों के अमेरिकी वीजा में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर, समाजवादियों का जोरदार प्रदर्शन

किसान कर्ज माफी का वादा करने वाली योगी सरकार, अभी गाइडलाइन तक नहीं बना पाई-समाजवादी पार्टी

  नए मासिक आधिकारिक डेटा के अनुसार, खास बात यह है कि भारतीयों को गैर आव्रजन अमेरिकी वीजा की संख्या में इस साल मार्च तथा अप्रैल में पिछले वर्ष मासिक औसत की तुलना में 28 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। पाकिस्तानी मीडिया में अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी डेटा के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तानियों को मंजूर गैरआव्रजन वीजा में इस साल मार्च तथा अप्रैल में 2016 के मासिक औसत की तुलना में 40 प्रतिशत की कमी आई है। पाकिस्तानियों को ट्रंप प्रशासन के तहत अप्रैल 2017 में 3925 जबकि मार्च 2017 में 3973 वीजा जारी किए गए।

योगी सरकार रक्षा करने में नाकाम, महिलाएं- बेटियां अपने घर में ही रहे-आजम खां

थाने के सामने, मंत्री के भाई के बिजनेस पार्टनर की गोली मारकर हत्या

ओबामा प्रशासन ने पिछले साल मासिक औसत 6553 के साथ पाकिस्तानियों को कुल 78637 गैरआव्रजन वीजा जारी किये थे जो वर्तमान औसत से 40 प्रतिशत अधिक है। इस साल मार्च से पहले विदेश विभाग ने मासिक तौर पर वीजा की जानकारी जारी नहीं की थी और केवल वार्षिक आंकड़े उपलब्ध थे।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी- उमेश यादव ने कर दिखाया, एक और कमाल 

राष्ट्रीय स्तर की शूटर ने, अपहरणकर्ताओं को गोली मारकर, अपने देवर को छुड़ाया

रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम बहुल देशों में पाकिस्तान अकेला नहीं है जिसके नागरिकों के अमेरिकी वीजा में कमी आई है। 50 मुस्लिम बहुल देशों के मामले के विश्लेषण से पता चलता है कि उनके नागरिकों के अमेरिकी वीजा में पिछले साल के मासिक औसत की तुलना में अप्रैल में 20 प्रतिशत की कमी आई है।

चौधरी चरण सिंह की, 30वीं पुण्य तिथि पर, राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि

योगी की महिला मंत्री ने किया बियर शॉप का उद्घाटन,कांग्रेस ने कहा?

आंकडों के अनुसार, भारतीय नागरिकों को इस साल अप्रैल में 87049 वीजा जबकि इस साल मार्च में 97925 वीजा मंजूर हुए। पिछले साल भारत के नागरिकों को हर महीने औसत रूप से 72082 गैर आव्रजन वीजा मंजूर हुए थे।