अमेरिका बुल्गारिया को बेचेगा 1.6 अरब डॉलर के रक्षा उपकरण

वाशिंगटन, अमेरिका बुल्गारियों को एक अरब 60 करोड़ डॉलर से अधिक कीमत के रक्षा उपकरण बेचेगा। अमेरिकी विदेश विभाग ने बुल्गारियों को एफ -16 लड़ाकू विमान और सहायक उपकरणों की संभावित बिक्री के निर्णय को मंजूरी दे दी है।
रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) ने बयान जारी कर बताया कि विदेश विभाग ने बुल्गारियों को 1.673 अरब डॉलर की अनुमानित लागत के एफ -16 सी / डी ब्लॉक 70/72 विमान और सहायक उपकरणों की बिक्री के निर्णय को मंजूरी दे दी है।