अमेरिका में फ्लू से करीब 154 बच्चों की मौत

लॉस एंजिल्स, अमेरिका में इस मौसम में अब तक कुल 154 बच्चों की फ्लू से मौत हो चुकी है।

अमेरिकी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक इस मौसम में अब तक कम से कम 2.7 करोड़ लोग फ्लू बीमारियों से पीड़ित हैं। इनमें से करीब तीन लाख लोग अस्पताल में भर्ती हैं और इस बीमारी से अब तक लगभग 19 हजार मौतें हो चुकी हैं। गत 20 मई को नौ सौ से अधिक लोगों को फ्लू के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आंकड़ों में बताया गया कि मौसमी इन्फ्लूएंजा गतिविधि राष्ट्रीय स्तर पर कम रहती है। सीडीसी ने सभी से आग्रह किया कि छह महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को फ्लू की गतिविधि जारी रहने तक वार्षिक फ्लू का समय पर टीका लगवाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button