अमेरिका में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की कांग्रेस ने की निंदा

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्वामी नारायण मंदिर में की गई तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि घृणा और नफरत फैलाने वाले किसी भी कृत्य को कोई भी सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा “कांग्रेस, कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में की गई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करती है। इस तरह के घृणा और असहिष्णुता के कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और किसी भी सभ्य समाज में इनका कोई स्थान नहीं है।”

उन्होंने कहा “कांग्रेस ने पीढ़ियों से महात्मा गांधी के दृष्टिकोण के अनुसार ..सर्व धर्म समभाव.. के सिद्धांत का पालन किया है, जहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है वहां सद्भाव कायम रहता है। हम प्रभावित समुदाय के साथ एकजुटता से खड़े हैं और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं।”

प्रवक्ता ने कहा कि पूजा स्थलों की हर जगह सुरक्षा सुनिश्चित कर शांति तथा आपसी सम्मान बनाए रखने के हर संभव सभी प्रयास किये जाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button