अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर 15 हजार सैनिकों की तैनाती करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर तैनात किए जाने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 15,000 तक पहुंच सकती है।

मध्यावधि चुनाव से पहले आप्रवासियों को लेकर बेहद कठोर रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति ने यह बात कही। मंगलवार को होने वाले चुनाव के जरिये ट्रंप अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने आप्रवासियों से जुड़ी तमाम घोषणाएं की हैं। 2016 में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान ट्रंप का समूचा प्रचार अभियान सीमा पर डर और आप्रवासियों के खिलाफ था।

ट्रंप ने  कहा, ‘‘जहां तक बात काफिले की है, हमारी सेना वहां मौजूद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे करीब 5,800 सैनिक वहां मौजूद हैं। सीमा पर बॉर्डर पेट्रोल, आईसीई और अन्य के तहत सैनिकों की संख्या बढ़कर 10 से 15 हजार के बीच पहुंच सकती है। हालांकि, ट्रंप ने इस बात से इनकार किया कि वह इसका उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं, लेकिन प्रचार के दौरान बार-बार इस मुद्दे का जिक्र होना इससे विपरीत स्थिति को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button