अमेरिका मैक्सिको पर शुल्क नहीं लगायेगा -एबरार्ड

मैक्सिको सिटी , मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एबरार्ड ने पुष्टि की कि अमेरिका मैक्सिको पर गैर-कानूनी पलायन मुद्दे पर व्यापार शुल्क नहीं लगायेगा।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और मैक्सिको के बीच समझौता हुआ जिसके तहत अमेरिका मैक्सिको के उत्पादों पर लगाये जाने वाले व्यापार शुल्कों को लागू नहीं करेगा जबकि मैक्सिको सीमा पर गैर-कानूनी पलायन को रोकने के लिए कड़ा कदम उठायेगा।  एबरार्ड शुक्रवार की देर शाम ट्वीट किया, ‘अमेरिका सोमवार से शुल्क नहीं लगायेगा। हर किसी को धन्यवाद जिसने हमें समर्थन दिया है, जिसका अर्थ है मैक्सिको की महानता।’

पिछले हफ्ते श्री ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिका 10 जून से मैक्सिको से आयातित सभी सामानों पर पांच प्रतिशत शुल्क लगायेगा। साथ ही यह भी कहा कि दक्षिणी पड़ोसी देश गैर-कानूनी पलायन की समस्या को दूर करे वरना अक्टूबर तक शुल्क दर बढकर 25 प्रतिशत हो जाएगा। जिसके बाद मैक्सिको ने तनावों को कम करने के लिए बातचीत शुरू की।

Related Articles

Back to top button