Breaking News

अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने परिवार के साथ किया ताजमहल का दीदार

आगरा,  अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बुधवार की सुबह परिवार संग ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। ताजमहल परिसर में पहुंचकर वेंस ताज की खूबसूरती पर मंत्रमुग्ध नजर आए। पत्नी और बच्चों के साथ इस दौरान उन्होंने फोटो खिंचाए और गाइड से इतिहास की जानकारी ली।

इससे पूर्व जयपुर से विमान द्वारा खेरिया हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में उतरने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एयर कमोडोर ने उनकी अगवानी की। उनका विमान सुबह करीब दस बजे लैंड हुआ। उपराष्ट्रपति वेंस उनकी पत्नी उषा, बच्चों के साथ आए।

खेरिया एयरपोर्ट से वेंस गाड़ियों के काफिले के साथ होटल मुगल की ओर रवाना हो गये। कुछ देर बाद वे परिवार के साथ फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी पॉइंट से होकर उपराष्ट्रपति ताजमहल का दीदार करने पहुंचे।

अमेरिकी उप राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक के मार्ग पर यातायात रोक दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। हर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। बीस आईपीएस और 3500 पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं। मार्ग में सांस्कृतिक आयोजनों के लिए मंच भी सजाए गए थे। मगर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद शोक में सांस्कृतिक आयोजन नहीं किए गए। उपराष्ट्रपति का काफिला जब एयरपोर्ट से निकला तो बच्चों ने भारत और अमेरिका के झंडे दिखाकर अभिवादन किया।

वेंस और उनके परिवार को देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर लोग जुटे। हालांकि, सुरक्षा कारणों से पुलिस ने अधिक भीड़ एकत्र नहीं होने दी। जिन रास्तों से वेंस का काफिला गुजरना था, उन्हें पूरी तरह से खाली कराया गया। वेंस चार दिन के भारत दौरे पर विगत सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे। वे अक्षरधाम मंदिर गए, शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद मंगलवार को जयपुर में आमेर का किला देखा।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की अगवानी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ वापस लौट गये। अमेरिकी उप राष्ट्रपति के साथ स्थानीय अधिकारी बने रहे।