अमेरिकी फुटबॉल हॉल आफ फेम की दौड़ में डेविड बैकहम भी शामिल

शिकागो, लास एंजिलिस गैलेक्सी के लिये 2007 से 2012 के बीच अपने कैरियर के दौरान अमेरिकी फुटबाल जगत में लोकप्रिय हुए डेविड बैकहम उन 33 खिलाड़ियों में से हैं जो अमेरिकी राष्ट्रीय फुटबाल हाल आफ फेम की दौड़ में शामिल हैं। इनमें अमेरिकी फुटबाल टीम के अहम सदस्य डिफेंडर स्टीव चेरूंडोलो, मिडफील्डर पाब्लो मास्टरोनी और फारवर्ड ब्रायन चिंग शामिल हैं।

महिला खिलाड़ियों में गोलकीपर ब्रायना स्करी, डिफेंडर केट सोबरेरो और हीथर मिट्स प्रमुख हैं। इनके लिये मतदान पुरूष और महिला राष्ट्रीय टीम के कोच, मेजर लीग और महिला फुटबाल लीग प्रबंधन, अमेरिकी फुटबाल महासंघ के प्रतिनिधि, हाल आफ फेमर और मीडिया मतदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button