अमेरिकी शुल्क के बावजूद भारत का निर्यात क्षेत्र मजबूत, दिसंबर 2025 के आंकड़े भी सकारात्मक : पीयूष गोयल

नयी दिल्ली, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत के निर्यात कारोबार में वृद्धि बनी हुई है और दिसंबर 2025 के निर्यात की रिपोर्ट के भी आंकड़े सकारात्मक हैं।
पीयूष गोयल ने यहां भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन के बाद मीडिया से अलग से बातचीत में अमेरिका में भारत के खिलाफ ऊंचे आयात शुल्क से तिरुपुर (तमिलनाडु) जैसे कपड़ा और परिधान उद्योग संकुलों पर बुरे प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, “यदि अमेरिकी बाजार प्रभावित हुआ भी है तो हमने जो नये समझौते किये है और हमें जो नये बाजार मिले हैं उससे हमें नये अवसर मिले हैं।”
वाणिज्य मंत्री ने कहा, “मेरे पास दिसंबर के निर्यात की रिपोर्ट आ गयी है। यह जनवरी के मध्य में जारी होगी लेकिन मैं कह सकता हूं कि दिसंबर 2025 के निर्यात के आंकड़ों में वृद्धि बनी हुई है।”
उन्होंने कहा, “तिरुपुर जैसे कपड़ा और परिधान उद्योग के लिए जाने वाले औद्योगिक इलाकों से जो जानकारी मिली है, इससे लगता है कि अमेरिकी शुल्कों का प्रभाव यदि है भी तो सीमित है। हमने जो समझौते किये है जो नये अवसर तलाशे गये हैं उससे निर्यात मजबूत बना हुआ है।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने गत अगस्त में भारत पर पहले 25 प्रतिशत शुल्क लगाया था, उसके बाद उसने रूस से कच्चे तेल के आयात के लिए दड़ात्मक शुल्क के रूप में 25 प्रतिशत शुल्क और लगा कर इसे 50 प्रतशत कर दिया।
नवंबर में भारत का निर्यात सालाना आधार पर 19.37 प्रतिशित बढ़कर 38.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जिससे व्यापार घाटा पांच महीने के निचले स्तर 24.53 अरब डॉलर पर आ गया। इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेवा क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन के साथ-साथ सोने और कच्चे तेल के आयात में कमी इस सुधार के मुख्य कारण रहे।





