लखनऊ, राजधानी का अमौसी हवाई अड्डा मेट्रो स्टेशन से सीधे जुड़ने जा रहा है। भूमिगत रास्ते से जुड़ते ही यहां के चारबाग, आलमबाग, कृष्णा नगर व आशियाना के आसपास रहने वाली आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की हां के बाद मेट्रो ने हवाई अड्डे पर काम तेज कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 270 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मेट्रो स्टेशन को एयरपोर्ट टर्मिनल वन से सीधे जोड़ा जाएगा। यहां से यात्री पैदल हवाई अड्डे आ-जा सकेंगे। बशर्ते एयरपोर्ट में प्रवेश से पहले यात्रियों को कड़े सुरक्षा पहरे से गुजरना होगा। उन्होंने बताया कि करीब सौ मीटर तक यात्री अपना सामान लेकर पैदल जा सकेंगे। दोनों स्टेशनों को कनेक्ट करने के लिए लिफ्ट व स्वाचालित सीढ़ियों का इस्तेमाल होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपनी बोर्ड मीटिंग में लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रस्तुत किए गए नक्शे को कई चरणों के बाद पास कर दिया। मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि लखनऊ मेट्रो ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेक्निकल व फाइनेंशियल बिड के बाद टेंडर खुलेगा। काम तेजी से शुरू होने में चार से पांच माह लग जाएंगे। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के लिए मेट्रो ने स्थायी रूप से 5,548 वर्ग मीटर जमीन मांगी थी। यह मांग मान ली गई है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2018 तक काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।