लखनऊ, राजधानी के अमौसी हवाई अड्डे पर मौजूदा समय में रात को सिर्फ दो विमान रुक सकते हैं। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी अब यात्री सुविधाओं और हवाई अड्डे का विस्तार कर रही है इसलिए अगले पांच वर्षों में यहां रात में 14 विमान रुक सकेंगे। एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा रनवे को 2.75 किलोमीटर से बढ़ा कर 3.5 किलोमीटर किया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी के पास जमीन भी है।
उन्होंने बताया कि अमौसी एयरपोर्ट ने बीते एक वर्ष में 27 फीसदी तरक्की की है। उड़ान बढ़ने के साथ यात्रियों की सलाना संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है। अगले पांच वर्षों में यात्रियों की सालाना संख्या 60 लाख हो जाएगी। इसके अलावा अगले पांच वर्षों में उड़ानों की संख्या 200 हो जाएगी। अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर लग रहे रडार और नई इमारत का दिल्ली से आए आला अफसरों ने निरीक्षण किया। एयरपोर्ट अथारिटी के सदस्य प्रचालन व उत्तर क्षेत्र के प्रमुख चौ. चरण सिंह एयरपोर्ट का निरीक्षण करने आए थे। इन अफसरों ने एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट भी देखी। इसके मुताबिक मौजूदा समय घरेलू और अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या 90 से ऊपर है। यह अगले पांच वर्षों में दोगुना से अधिक हो जाएगी।