लखनऊ,डॉ0 अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल ने मांग की है कि अम्बेडकर महासभा परिसर स्थल में स्थापित डॉ0 अम्बेडकर अस्थिकलश स्थल को दलितों का 6वां तीर्थ स्थल घोषित करके इसका सौन्दर्यीकरण कराया जाए।
डा0 लालजी प्रसाद निर्मल ने आज बताया किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डॉ0 अम्बेडकर के जन्म स्थल महू छावनी, परिनिर्वाण स्थल 26 अलीपुर रोड, दीक्षा भूमि, चैत्य भूमि तथा लन्दन स्थित डा0 अम्बेडकर आवास को पंचतीर्थ घोषित किया गया है चूंकि लखनऊ में डॉ0 अम्बेडकर की अस्थियां रखी हुयी हैं और भारत के राष्ट्रपति के0आर0 नारायणन द्वारा स्थापित बोधिवृक्ष भी इस परिसर में स्थापित है, अतः इसे भी छठा तीर्थ घोषित किये जाने की जरूरत है। डा0 निर्मल ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि अम्बेडकर महासभा परिसर स्थल में स्थापित डॉ0 अम्बेडकर अस्थिकलश स्थल को दलितों का 6वां तीर्थ स्थल घोषित करके इसका सौन्दर्यीकरण कराया जाए।