अयोध्या, अयोध्या जिले में सुरक्षित मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों समेत कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
आज नामांकन का अंतिम दिन था। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। सपा के अवधेश प्रसाद के अयोध्या का सांसद निर्वाचित होने के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है जिसके लिये मतदान पांच फरवरी को होगा।
उपजिलाधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर मिल्कीपुर ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षित विधानसभा 273-मिल्कीपुर उपचुनाव में दस जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और आज अंतिम दिन तक भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी सहित बारह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से चन्द्रभान पासवान एक सेट, आजाद समाज पार्टी के संतोष चौधरी एक सेट, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद एक सेट, भारतीय उत्कर्ष पार्टी के प्रत्याशी प्यारे एक सेट, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सुनीता एक सेट, निर्दल प्रत्याशियों में कंचन लता एक सेट, अरविंद एक सेट, अमित एक सेट, बाबूराम एक सेट, भोलानाथ एक सेट, वेदप्रकाश एक सेट व जितेन्द्र कुमार एक सेट ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर बारह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।