अयोध्या में कांवरियों को लेकर आई बस मे लगी आग

अयोध्या, धार्मिक नगरी अयोध्या में आज सुबह बैकुंड धाम पार्किंग में खड़ी कांवड़ यात्रियों की बस मे आग लग गई। जिससे थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई।

यह बस गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज विधान सभा क्षेत्र से कांवड़ यात्रियों को रामनगरी अयोध्या आई थी। पार्किंग स्थल पर बस खड़ी होने के बाद सभी शिवभक्त दर्शन पूजन के लिए निकल गए जिसके कारण कोई बड़ी घटना घटने से बच गई। आग लगने के समय केवल चालक बस में मौजूद था।

घटना का कारण बस की बैटरी में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। उस बस को चालक हरिप्रसाद यादव पुत्र शिव मूरत निवासी रामकोट रेवती थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती चला रहा था कि अचानक आग लग गई, आग लगते ही चालक बस कूद गया और सहायता मांगी।

इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या मनोज शर्मा ने बताया सूचना मिलते ही वह पार्किंग स्थल पहुंचे, बस जो की बालूघाट बांध पर खड़ी हुई थी।बस में ग्राम मछलीगांव थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर के कावड़िया आए हुए थे। उन्होंने बताया कि बस खाली थी इस कारण सब कुछ ठीक रहा।

Related Articles

Back to top button