अयोध्या, भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या की भव्यता अब आसमान से ही पर्यटक देख सकेंगे। अयोध्या में हॉट एयर बैलून सेवा की शुरुआत हुई है। इस बैलून में बैठने के बाद सैलानी 250 फीट की ऊंचाई से अयोध्या का भव्य नजारा देख सकेंगे। सरयू सलिला स्थित नया घाट हैलीपैड पर अयोध्या नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, अयोध्या के मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बुधवार देर शाम इसका शुभारम्भ किया है।
श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर पर विराजमान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स के माध्यम से पर्यटक गतिविधियां बढ़ाने व युवा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये हॉट एयर बैलून का शुभारम्भ किया गया है।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से मजबूत करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के तहत अयोध्या में विभिन्न पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत हॉट एयर बैलून शुरू किया गया है। यह हवा के रुख के हिसाब से चलता है। आने वाले दिनों में ऐसे कई प्रोजेक्ट अयोध्या में धरातल पर दिखायी पडऩे लगेंगे।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी पाण्डेय ने बताया कि हॉट एयर बैलून एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स यह है। इसमें दस मिनट की साइड होगी। इसमें बैठने के बाद ऊपर से रामलला का मंदिर, कनक भवन व सरयू का अद्भुत नजारा दिखायी पड़ेगा, जिसमें 999 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च आयेगा। इसमें एक साथ चार लोग ही बैठ सकेंगे, जिसमें एक पायलट भी होगा।